नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को बताया कि वह हरियाणा में गुरुग्राम और मानेसर के अपने दोनों कारखानों में सात और नौ सितंबर को उत्पादन कार्य बंद रखेगी। कंपनी देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता है। उसने एक बयान में कहा, ”इन दोनों तारीख को उत्पादन शून्य दिवस मनाया जाएगा।” बाजार में नरमी के कारण कंपनी ने अगस्त में उत्पादन 33.99 प्रतिशत घटा दिया था। यह सात महीने से उत्पादन कम करती आ रही है।अगस्त में मारुति सुजुकी इंडिया का उत्पादन 1,11,370 इकाई रहा। पिछले साल इसी माह यह संख्या 1,68,725 इकाई थी।
This post has already been read 5903 times!