रांची। शारदा फाउंडेशन और 9 फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को ज्ञानोदय उच्च विद्यालय में छात्राओं के बीच “लेट्स टॉक अबाउट पीरियड” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत सैनिटरी नैपकिन का वितरण किया गया। कांके रोड स्थित ज्ञानोदय उच्च विद्यालय में माहवारी के समय स्वच्छता का किस तरह से ख्याल रखना चाहिए, इसके बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। कार्यक्रम के दौरान लगभग 400 छात्राओं के बीच सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया। इस अवसर पर झारखंड के पैडमैन मंगेश झा (9 फाउंडेशन), राजीव रंजन आशुतोष द्विवेदी, स्कूल के प्राचार्य पारसनाथ सिंह, सचिव डॉ भीम प्रभाकर आदि उपस्थित थे।
This post has already been read 7958 times!