फिर टली ‘गुड न्यूज ‘ की रिलीज डेट

बॉलीवुड में करण जौहर की प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ की रिलीज डेट एक बार फिर टाल दी गई है। अभिनेता अक्षय कुमार,करीना कपूर,दिलजीत दोसांज और कियारा आडवाणी फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं। वहीं फिल्म के निर्देशक राज मेहता हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म को पहले जुलाई में रिलीज किया जाना था। लेकिन बाद में ये तारीख बढ़ा कर 6 सितम्बर कर दी गई थी। दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। लेकिन अब यह इंतजार और भी लम्बा हो गया हैं। खबर हैं कि अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ अभी हाल ही में रिलीज हुई है। जिसके कारण फिल्म ‘गुड न्यूज ‘ की रिलीज डेट एक बार फिर से आगे बढ़ा दी गई हैं। सोशल मीडिया के जरिये  जब से दर्शकों को इस फिल्म की जानकारी हुई थी। तब से दर्शकों में अक्षय और करीना को साथ देखने का उत्साह था। अक्षय कुमार और करीना कपूर इससे पहले अजनबी,टशन,ऐतराज आदि फिल्मों में साथ नजर आ चुके  हैं । दर्शकों के बीच पर्दे पर इस जोड़ी को काफी पसंद किया जाता हैं। दोनों आखिरी बार फिल्म ‘गब्बर’ में साथ आये थे। हालांकि, इस फिल्म में करीना मेहमान कलाकार के रूप में नजर आयी थी। फिलहाल फिल्म’ गुड न्यूज ‘ को लेकर खबर आ रही है कि यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 27 दिसंबर को रिलीज होगी और इसी के साथ इस फिल्म को लेकर खत्म होगा दर्शकों का इंतजार।

This post has already been read 6191 times!

Sharing this

Related posts