अफ़ग़ानिस्तान के कुंडूज शहर में तालिबानी क़हर- तीन मरे, 18 घायल

लॉस एंजेल्स: तालिबान उग्रवादियों ने अफ़ग़ानिस्तान के उत्तर में कुंडूज शहर को चारों ओर से घेर लिया है और शनिवार सुबह तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया।हमले में घायल  18 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार एक ओर जहाँ अफ़ग़ानिस्तान में शांति बहाली के लिए अमेरिकी कूटनीतिज्ञ जलमय ख़लीलजाद और तालिबान के बीच दोहा में नौवें दौर की बातचीत अंतिम पड़ाव में है, वहीं दूसरी ओर तालिबानी लड़ाके कुंडूज में क़हर बरपा रहे हैं। दोहा में बातचीत में तैयार एक प्रारूप में कहा गया है कि अमेरिका ने अगले महीने से अपनी सेनाएँ हटाने का भरोसा दिलाया है, तो तालिबान ने अलक़ायदा से संबंध विच्छेद किए जाने की बात दोहराई है। बातचीत में यह उभर कर सामने आ रहा है कि 28 सितंबर को राष्ट्रपति चुनाव पर आँच आ सकती है, जबकि राष्ट्रपति अशरफ़ गनी चुनाव कराए जाने पर अड़े हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि कूँडूज के लोगों ने बताया है कि तालिबानी सशस्त्र लड़ाकों ने शनिवार को तड़के शहर को चारों ओर से घेर  लिया गया है। कूँडूज के स्वास्थ्य निदेशक इशानुल्लाह फजिल के अनुसार डिपार्टमेंट के मुख्यालय पर  तालिबानी लड़ाकों ने क़ब्ज़ा कर लिया है और तीन लोगों को मार गिराया है, जबकि 18 लोगों को अस्पताल भेजा गया है। तालिबानी लड़ाकों के  इस हमले  के बाद शहर की गालियाँ और बाज़ार  सुनसान  हो गए हैं। कुंडूज पुलिस के अनुसार शनिवार तड़के दो बजे से गोलीबारी शुरू हुई थी।

This post has already been read 6260 times!

Sharing this

Related posts