जम्मू । जम्मू के पांच जिलों में गुरुवार को मोबाइल फोन सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। इन जिलों में डोडा, किश्तवाड़, रामबन, राजौरी और पुंछ शामिल हैं। बीते बुधवार को एक कार्यक्रम में पत्रकारों से बात करते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने जम्मू में फोन सेवा बहाल करने के संकेत दिए थे।
उन्होंने कहा था कि जैसे ही राज्य में हालात सामान्य होने लगेंगे ये सेवाएं पूर्ववत बहाल कर दी जायेंगी।
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद बीते पांच अगस्त से राज्य में मोबाइल सेवा बंद कर दी गई थी। प्रशासन की ओर से उक्त जिलों में सामान्य हालत को देखते हुए दोबारा मोबाइल सेवा बहाल की गई है। हालांकि पूरे जम्मू कश्मीर में मोबाइल इंटरनेट सेवा को अब भी स्थगित रखा गया है।
This post has already been read 6268 times!