महाराष्ट्र में टैक्स फ्री हुई फिल्म ‘मिशन मंगल’

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टा’र अक्षय कुमार की  मल्टीड स्टारर फ‍िल्म ‘मिशन मंगल’ बॉक्स ऑफ‍िस पर कमाई के नए कीर्तिमान स्थाापित कर रही है। अब फिल्म के लिए एक बड़ी खुशखबरी आयी है। फिल्म ‘मिशन मंगल’ महाराष्ट्र में टैक्स फ्री कर दी गई है। इसे  रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं । फिल्म का जबरदस्त कलेक्शन बता रहा है कि दर्शकों को यह फिल्म बेहद पसंद आ रही है । अब महाराष्ट्र सरकार चाहती है कि और ज्यादा लोग इस फिल्म को देखें, इसलिए फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। इस फिल्म को देखकर कई पेरेंट्स अक्षय कुमार को हैशटैग के साथ यह बता रहे हैं कि कैसे यह फिल्म देखकर उनके बच्चे ने सोलर सिस्टम और मंगल ग्रह के बारे में बात की। यह फिल्म इसरो के मंगल यान वाले प्रोजेक्ट पर आधारित है। ‘मिशन मंगल’ अब महाराष्ट्र में टैक्स फ्री किए जाने के बाद और भी दर्शकों को अपनी ओर खीचेंगी । मिशन मंगल ने सोमवार तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 168 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कारोबार कर लिया है । स्वतंत्रता दिवस के दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में अक्षय के अलावा विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हारी, शरमन जोशी, नित्या मेनन, संजय कपूर और जीशान अयूब भी अहम भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर जगन शक्ति हैं। अक्षय की इस साल की यह दूसरी रिलीज़ है। इससे पहले आयी ‘केसरी’ ने 153 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था। इसके बाद अक्षय की ‘हाउसफुल 4’ और ‘गुड न्यूज़’ रिलीज़ होंगी। ये दोनों ही फिल्में  बिल्कुल अलग ही हैं। ‘हाउसफुल 4’ जहां कॉमेडी फिल्म  है, वहीं ‘गुड न्यूज़’ ड्रामा फिल्म है।  फिल्म के टिकटों पर राज्य में अब स्टेट जीएसटी नहीं देना होगा, जिससे टिकट सस्ते हो जाएंगे। बता दें कि इससे पहले रितिक रोशन की फिल्म ‘सुपर 30’ को कई राज्यों में टैक्स फ्री किया गया था। ‘मिशन मंगल’ अक्षय कुमार की सबसे कामयाब फिल्मों  में शामिल हो चुकी है।

This post has already been read 7490 times!

Sharing this

Related posts