देवघर । नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत शिक्षा सभा चौक के करीब गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने बुधवार को पथ निर्माण विभाग के राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग एनएच- 114ए आरओबी मन्दिर मोड़ तक पेवरब्लॉक कार्य के शुभारंभ पट्टिका का अनावरण किया।
इस मौके पर सांसद दुबे ने कहा कि उन्होंने शहर के विकास के लिए जो वादा किया था, उसेे वह लगातार पूरा कर रहे हैं। इसी क्रम में पेवर का कार्य का शिलान्यास किया है। इससे लोगों को काफी सुविधा होगी। इससे सड़क भी चौड़ी हो जायेगी। इससे आने वाले यात्रियों को अपना वाहन खड़ा करने में काफी सहूलियत होगी। उन्होंने कहा कि इससे सड़क पर साफ सफाई और जल संरक्षण भी हो सकेगा। कार्यक्रम में विधायक नारायण दास,अभयानंद झा,बबलू सिंह सहित भाजपा के कई लोग मौजूद थे।
This post has already been read 7243 times!