रांची : खूंटी जिले के किसानों को 90 फीसदी अनुदान पर टपक सिंचाई की सुविधा दी जा रही है।जेएसएलपीएस के तहत जेआइसीए परियोजना के अंतर्गत टपक सिचाई की इकाई 90 प्रतिशत की छूट पर लगाई जा रही हैं। अब तक जिले में 30 टपक सिचाई इकाई संचालित हो चुकी हैं। 106 इकाई का कार्य प्रगति पर है।
खूंटी प्रखंड के चिकोर गांव में पांच इकाई सुचारू रूप से काम कर रही हैं। टपक सिचाई की इकाई के साथ जैविक खाद के इस्तेमाल पर भी जोर दिया जा रहा है। यहां के किसानों ने 30 डिसमिल के प्रत्येक प्लॉट में टमाटर, भिंडी, करेला, बोदी जैसी सब्जियां उपजायी हैं। इन सब्जियों को बेच कर कृषक अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं।
This post has already been read 8032 times!