ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म ‘खाली पीली’ का फर्स्ट लुक आया सामने

मुंबई । पिछले कुछ दिनों इस बात की चर्चा थी कि अनन्या पांडे को ईशान खट्टर के ऑपोजिट एक फिल्म में साइन किया गया है। और अब यह बात कन्फर्म भी हो गई है। अनन्या अब ईशान के ऑपोजिट फिल्म ‘खाली पीली’ में नजर आएंगी, जिसे मकबूल खान डायरेक्ट करेंगे।

ट्रेड ऐनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने इस फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘यह ऑफिशल हो चुका है। ईशान खट्टर और अनन्या पांडे ‘खाली पीली’ में नजर आएंगे, जिसे जी स्टूडियोज और ‘टाइगर जिंदा है’, ‘सुल्तान’ और ‘भारत’ जैसी फिल्में डायरेक्ट करने वाले अली अब्बास जफर प्रड्यूस करेंगे। फिल्म की शूटिंग 11 सितंबर 2019 से शुरू होगी और यह 12 जून 2020 को रिलीज होगी।’

फर्स्ट लुक पोस्टर में अनन्या और ईशान की जोड़ी काफी हॉट लग रही है। इस फिल्म के लिए ईशान ने अपनी बॉडी पर भी काम किया है, जिसका अंदाजा पोस्टर में दिख रहे उनके ऐब्स को देखकर आसानी से लगाया जा सकता है।

अनन्या और ईशान की अन्य फिल्मों की, तो अनन्या कार्तिक आर्यन के ऑपोजिट ‘पति, पत्नि और वो’ में नजर आएंगी। उन्होंने करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ से डेब्यू किया था। वहीं ईशान फिल्मों के मामले में काफी चूजी हैं और सिलेक्टिव फिल्में साइन कर रहे हैं।

This post has already been read 7202 times!

Sharing this

Related posts