तलवारबाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने वाले अतुल को मंत्री ने किया सम्मानित

रांची। राज्य के खेलमंत्री अमर कुमार बाउरी ने कहा कि होनहार बिरवान के होत चिकने पात। इस पंक्ति को चरितार्थ किया है विवेकानंद विद्या मंदिर पांचवी कक्षा का छात्र अतुल कुमार ने। जिसने 10-12 आयु वर्ग की राष्ट्रीय तलवारबाजी प्रतियोगिता में राज्य के लिए कांस्य पदक जीता।

बाउरी मंगलवार को अतुल से मिलने के बाद बोल रहे थे। उन्होंने अतुल कुमार को उसके छोटे उम्र में इस जीत के लिए सम्मानित किया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। मंत्री ने खेल के प्रति विद्यालय के प्रयास को सराहा और विद्यालय को तलवारबाजी के प्रशिक्षण के लिए अन्य सुविधा देने का आश्वासन भी विद्यालय प्रबंधन को दिया।

उल्लेखनीय है कि नासिक में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय बालक और बालिका तलवारबाज़ी प्रतियोगिता 10-12 आयुवर्ग में विवेकानंद विद्या मंदिर अकादमी के अतुल ने मैडल टैली में झारखंड का नाम दर्ज कराया था। इसमें अतुल ने प्रतियोगिता के यू 10/12 बालक वर्ग में झारखंड के लिए कांस्य पदक जीता। मोरहाबादी में हुए चयन प्रतियोगिता के दौरान विवेकानंद विद्या मंदिर अकादमी के अतुल समेत आधे दर्जन खिलाड़ियों ने अपने हुनर का लोहा मनवाया था। इसके बाद टीम भेजने का निर्णय लिया गया था। मौके पर विद्यालय प्रबंधन के कोषाध्यक्ष मलय कुमार नंदी, प्रधानाचार्य डॉ किरण द्विवेदी, अतुल के कोच रामाशीष, प्रकाश राम, उपेंद्र आदि उपस्थित थे।

This post has already been read 6372 times!

Sharing this

Related posts