बोकारो। बोकारो जिले के थर्मल थाना क्षेत्र स्थित जारंगडीह में कोयला के अवैध ठिकानों पर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने 100 टन कोयला ज़ब्त किया है। जब्त कोयले को सीसीएल को सौंप दिया गया है।
बोकारो एसपी पी मुरूगन ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जारंगडीह में विभिन्न ठिकानों से अवैध कोयला कारोबारी बाहर की मंडियों में भेजने वाले है। सूचना के बाद बोकारो थर्मल थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी कर अवैध कोयला जब्त किया
This post has already been read 9772 times!