पीकेएल-7 : दिल्ली लेग के अपने पहले मैच में बंगाल के सामने होगी हरियाणा की टीम

नई दिल्ली । हरियाणा स्टीलर्स की टीम प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन के अपने 10वें मैच में सोमवार को यहां त्यागराज स्टेडियम में बंगाल वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी।  

हरियाणा ने अपने पिछले मैच में यू-मुम्बा को हराया था। इस जीत से टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है। टीम के अब अपने अगले मैच में भी जीत के सिलसिले को जारी रखना चाहेगी। हरियाणा स्टीलर्स के डिफेंडर रवि कुमार ने कहा कि टीम ने पिछले मैच में अपनी रणनीतियों को सही तरीके से लागू किया था। 

उन्होंने कहा, ‘‘यू-मुम्बा के खिलाफ अपनी रणनीतियों को सही तरीके से लागू किया। कोच ने हमसे जैसा करने को कहा था हमने वैसा ही किया। यू-मुम्बा के खिलाफ हमारा ध्यान अपने डिफेंस पर था। मैच से पहले हमने अपनी स्किल्स में सुधार करने के लिए काफी अभ्यास किया था।’’

रवि ने कहा, ‘‘इसके अलावा हमने यू-मुम्बा के प्रत्येक रेडर को रोकने पर काम किया था। इसके बावजूद यह एक कड़ा मुकाबला था और इस जीत के बाद हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ गया है। हमारा मानना है कि हम आगे भी ऐसे मुकाबले जीत सकते हैं।’’

हरियाणा स्टीलर्स और बंगाल वॉरियर्स की टीम पिछले सीजन में एक-दूसरे के खिलाफ एक ही बार आमने-सामने हुई थी, जिसमें कि हरियाणा ने 35-33 से मुकाबला जीता था। हरियाणा की टीम इस सीजन में भी मुम्बा के खिलाफ अपना विजय अभियान जारी रखना चाहेगी। हरियाणा स्टीलर्स की टीम को बंगाल वॉरियर्स के रेडर मनिंदर सिंह और ऑलराउंडर मोहम्मद इसमाइल नबीबक्श के खिलाफ सतर्क रहना होगा। ईरान के रेडर नबीबक्श के पास मैट के दोनों तरफ से अंक लेने की क्षमता है। हालांकि रवि का कहना है कि उनकी टीम ने बंगाल वॉरियर्स के प्रत्येक खिलाड़ियों के खिलाफ रणनीति तैयार कर ली है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम बंगाल वॉरियर्स के खिलाड़ियों के खेल का विश्लेषण कर रहे हैं। आगामी मैच को लेकर हमारे कोच अभ्यास के दौरान हमें इसकी तैयारी करवा रहे हैं। हम एक बार फिर से बैठेंगे और अपनी रणनीति बनाएंगे।’’

This post has already been read 6968 times!

Sharing this

Related posts