मुंबई। इस कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई और एनएसई पर संयुक्त तौर पर संस्थागत निवेशकों (आईआई) ने 31626.91 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों में खरीदारी की है, जबकि 30477.54 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचकर मुनाफा वसूल किया। संयुक्त तौर पर इस कारोबारी सप्ताह संस्थागत निवेशकों ने 1149.37 करोड़ रुपये का निवेश किया है। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों का भरोसा भारतीय बाजार पर कायम रहा है, जबकि गिरती अर्थव्यवस्था के कारण विदेशी निवेशकों ने मुनाफावसूली पर ही जोर दिया है।
एफआईआई ने की 1606 करोड़ की निकासी
शेयर बाजार से मिली जानकारी के अनुसार, इस कारोबारी सप्ताह विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की ओऱ से जहां 18,033.26 करोड़ रुपये शेयरों की खरीदारी की गई है तो वहीं, इस दौरान 19,639.57 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली करते हुए बाजार से निकासी भी की गई है। इसी तरह, घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने मार्केट में 13,593.65 करोड़ रुपये के शेयरों की खरीदारी तो वहीं 10,837.97 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की बिकवाली कर मुनाफा भी कमाया। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1,606.31 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली करते हुए मुनाफा कमाया, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 2,755.68 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी करते हुए बाजार में निवेश पर जोर दिया।
करेंसी मार्केट में 1.58 लाख करोड़ का टर्नओवर
करेंसी डेरिवेटिव्स में इस कारोबारी सप्ताह के दौरान कुल 1,58,243.05 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। गुरुवार (22 अगस्त, 2019) को करेंसी मार्केट में सर्वाधिक 38,819.38 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था, जबकि सोमवार 19 अगस्त को 28032.88 करोड़ रुपये का ही टर्नओवर हो पाया था। मंगलवार को करेंसी मार्केट में 28972.32 करोड़ रुपये औऱ बुधवार को 28370.00 करोड़ रुपये का कारोबार किया गया। शुक्रवार को करेंसी मार्केट में 34048.47 करोड़ रुपये का ही कारोबार हुआ।
This post has already been read 7458 times!