जोधपुर । केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत ने कहा कि भारत के हिस्से का पानी पाकिस्तान नहीं जाने दिया जाएगा। इसके लिए कार्य योजना बनाकर उस पर अमल शुरू कर दिया गया है।
शेखावत शनिवार को जोधपुर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने सिंधु नदी के मसले पर कहा कि भारत के हिस्से का पानी जो आम नागरिक और किसान उपयोग करते हैं उसको पाकिस्तान नहीं जाने दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने अपने शुरुआती दौर की कवायद शुरू कर दी है।
जोधपुर स्टेशन पर पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान शेखावत ने अपने घर पर जनता की समस्याएं भी सुनीं और उनका त्वरित समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों निर्देश दिया। इसके बाद वह गांधी मैदान में चल रहे जैन संत ललित चन्द्र प्रभ के चातुर्मास कार्यक्रम में शामिल हुए और वहां पर उन्होंने संतों का आर्शीवाद लेने के साथ कथा का श्रवण भी किया।
This post has already been read 6737 times!