इंडियन पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम आयोजित

धनबाद। जिले के करकेंद स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर शुक्रवार को  ‘राधा- कृष्ण के स्वरूप सज्जा का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ग नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी एवं स्टैंडर्ड वन के नवनिहलों ने राधा कृष्ण के आकर्षक एवं मनोहारी रूप में प्रस्तुत होकर सबके मन को मोह लिया। प्रतियोगिता का समापन सर्वोच्च, प्रथम, द्वितीय और  तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत करके किया गया। सर्वोच्च पुरस्कार- निधि कुमारी वर्ग- यूकेजी, प्रथम पुरस्कार- उदय कुमार वर्ग -एलकेजी, द्वितीय पुरस्कार-अर्श श्रीवास्तव वर्ग-नर्सरी तथा तृतीय पुरस्कार- सार्थक पाठक वर्ग-एलकेजी को दे कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही समस्त 49 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। प्रतिभागियों में अदिति, आयुश, मोहन, संस्कृति, आयुष, अमन, ईशा, राणा, अनामिका, धर्मवीर, शिवांश, सिवानशी, उदय, तनिया, श्रीस्टी, मयंक,अनिका, यश,अनिरुद्ध, दिपाली, प्रियांशु, आराध्या, साहिल, पलक, आदेश, श्रेया, तन्मय, अयुषी, शौरभ, कनक, युवराज, वर्षा, प्रियांशु, परी, आकाश, इशिका, कृतिका,सिद्यी, पीहू, तनिशा, खुशी, सागर, आंचल, सना खातून एवं नन्दिनी आदि शामिल थे।

This post has already been read 8191 times!

Sharing this

Related posts