बीजिंग। चीन के दक्षिण-पश्चिमी स्वायत्त क्षेत्र सिचुआन प्रांत में भूस्खलन की कई घटनाएं हुईं जिनमें नौ लोगों की मौत हो गई और 35 लोग अभी भी लापता हैं। यह जानकारी गुरुवार को मीडिया रिपोर्ट से मिली। समाचार चैनल टीआरटी के मुताबिक, इस दौरान एक 33 वर्षीय अग्निशमन कर्मी की मौत भी हो गई। वह वेंचुआन काऊंटी में प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए गया था। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सिचुआन दमकल एवं बचाव अधिकारियों के हवाले से बताया है कि एक और अग्निशमन कर्ता को इमरजेंसी ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। इस घटना में कुल छह लोग घायल हुए हैं और एक लाख से अधिक लोगों को वेनचुआन प्रांत से निकाला गया है। विदित हो कि लगातार हो रही बारिश और भूस्खलन से सिचुआन की राजधानी चेंगदू में बिजली काट दी गई है। इसके अलावा कई पुलों को नुकसान पहुंचा है और चेंगदू की ओर जाने वाली सड़कें बाधित हो गई हैं। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि प्रमुख पर्यटक स्थलों से पर्यटकों को निकालने के लिए 20 बस और दो हेलिकॉप्टर भेजे गए हैं।बचाव कार्य अभी भी जारी है।
This post has already been read 7391 times!