सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार में 230 अंक की तेजी

मुंबई । वैश्विक बाजार में सकारात्मक रुख के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और इंफोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 230 अंक मजबूत हुआ। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक शुरुआती कारोबार में 232.29 अंक यानी 0.62 प्रतिशत की बढ़त के साथ 37,582.62 अंक पर पहुंच गया।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 66.20 अंक यानी 0.60 प्रतिशत बढ़कर 11,114.00 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स के शेयरों में सन फार्मा, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, एलएंडटी, एचसीएल, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, इंफोसिस, भारती एयरटेल, आईटीसी के शेयरों में तीन प्रतिशत तक की तेजी देखी गई।

अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई कंपोजिट सूचकांक, निक्की और कॉस्पी में शुरुआती कारोबार में बढ़त रही। कारोबारियों के मुताबिक, एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख के अलावा आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से कदम उठाने की संभावना से भी निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। प्रारंभिक आकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 1,339.27 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 1,058.28 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध खरीदार रहे।

This post has already been read 8052 times!

Sharing this

Related posts