साहिबगंज । बरहेट थाना क्षेत्र के सनमनी आमतोला मुख्य सड़क पर भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से बंदूक की नोक पर 76 हजार रुपए तथा कंपनी के लैपटॉप व मोबाइल फोन लूटकर अपराधी फरार हो गए।रविवार को इस संबंध में भारत फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी प्रशांत कुमार ने बरहेट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें बताया गया है कि वह 17 अगस्त को अपने सहयोगी रोशन कुमार के साथ रांगा थाना क्षेत्र के आमडंडा गांव से सनमनी गए हुए थे। दोनों वहां से अपनी बाइक से ग्राम रोहड़ा जा रहे थे। सनमनी गांव से आगे आमतोला मोड़ के पास दो लोगों ने उन्हें रोकने का इशारा किया। बाइक रोकने पर दोनों अपराधियों ने बंदूक सटाकर उनसे 76 हजार रुपये, कंपनी का टैब तथा मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गये। थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
This post has already been read 12944 times!