धनबाद । जिले के कतरास थाना अंतर्गत श्यामडीह स्थित संजीवनी नर्सिंग होम के सामने शनिवार रात अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग करने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आईएमए के जिला सचिव डॉ. सुशील कुमार शनिवार रात 12 बजे से धरना पर बैठ गये। रविवार को एसपी के आश्वासन पर उन्होंने धरना समाप्त किया। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी चल रही है।
धरनास्थल पर पहुंचकर पुलिसकर्मियों ने सुशील कुमार से वार्ता कर आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया लेकिन डॉ. सुशील अपनी मांग को लेकर अड़े थे। अस्पताल प्रबंधन व डॉ. सुशील अविलंब गिरफ्तारी की मांग पर अड़े थे।
पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखे बरामद कियेे हैंं। बताया गया कि अपराधी एक बाइक में सवार होकर आए थे और अस्पताल के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए फरार हो गए। डॉक्टर सुशील ने चेतावनी दी कि आरोपित की गिरफ्तारी न होने पर सोमवार से सारे जिले के सभी नर्सिंग होम, अस्पताल व क्लीनिक बंद रहेंगे।
इसकी सूचना पर ग्रामीण एसपी अमन कुमार व बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार संजीवनी नर्सिंग होम पहुंचे और धरना पर बैठे डॉ. सुशील कुमार व अस्पताल प्रबंधन से बातचीत की। एसपी ने थाना प्रभारी को इस मामले में आरोपित संजय राय व उसके साथियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया है। इस आश्वासन के बाद आईएमए के जिला सचिव डॉ. सुशील कुमार ने धरना समाप्त कर दिया।
This post has already been read 8957 times!