रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास के आवास पर मंगलवार को बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव में 65 से अधिक सीटें लाने की रणनीति बनाई गई.
बैठक में झारखंड भाजपा के चुनाव सह प्रभारी नंद किशोर यादव, मुख्यमंत्री रघुवर दास, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व सांसद रवींद्र राय, नीलकंठ सिंह मुंडा, जीतू चरण राम, अंनत ओझा आदि नेता प्रमुख रूप से मौजूद रहे. मालूम हो कि भाजपा के चुनाव सह प्रभारी नंद किशोर यादव कोर कमेटी की बैठक में शामिल होने के लिए आज दोपहर ही रांची पहुंचे. कोर कमेटी की बैठक के बाद शाम छह बजे विधायक दल की बैठक होगी. यह बैठक प्रदेश कार्यालय में प्रस्तावित है. इस बैठक में भाजपा के सभी सांसद तथा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे
This post has already been read 8776 times!