इंडियन ऑयल की पाइपलाइन में छेदकर लाखों का डीजल चोरी, खेतों में भी बहा तेल

रांची । सिमडेगा जिले के बानो थाना क्षेत्र के कोनसोदे और कौआजोर गांव के पास जंगल से गुजरी इंडियन ऑयल की पाइपलाइन में छेदकर चोरों ने लाखों रुपए की डीजल चोरी कर ली। डीजल चोरी के लिए पाइपलाइन में किये गये छेद से लाखों के डीजल खेतों में बह गये। इससे वहां की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।जानकारी के मुताबिक, रविवार को ग्रामीणों ने खेत में जमा डीजल देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी।  डीजल बहने से खेतों में तेल भर गया। इससे खेत में लगी फसलों को भी नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि वे लोग पशु चराने गए थे, तभी उन्होंने डीजल को खेत में बहते देखा। ग्रामीणों ने बताया कि पाइप लाइन से मोटी धार बाहर खेत की तरफ निकल रही थी। इस दौरान बहते हुए डीजल को कई लोग ले गये। जेई ने बताया कि प्रशासन से सहयोग मांगा गया है। पहले भी इस तरह की तेल चोरी की घटना सामने आ चुकी है।

चल रहा है पाइप की मरम्मति का काम 

सूचना मिलने पर पीपीआरईएल कंपनी के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पाइप की मरम्मति का काम शुरू कर दिया गया है। इंडियन ऑयल के जेई अमन आनंद बताया कि यह पाइपलाइन पारादीप से खूंटी तक गई है और इसकी मरम्मत की जा रही है।

This post has already been read 7816 times!

Sharing this

Related posts