बक्सर। राजपुर थाना के भरखरा गांव में बीती रात इकबाल पाल की दो बच्चियां डिम्पल (07) वर्ष एवं सिम्पल (05) की छत से गिरने के कारण इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. लोगों ने बताया की शुक्रवार रात किसी कार्यवश माँ के साथ बच्चियां छत पर गई थीं जो खेलते वक्त दुर्घटना की शिकार हो गईं . एक़ अन्य हादसे के दौरान राजपुर थाना के ही बननी गांव के समीप बक्सर -मोहनिया पथ पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से दरोगा सिंह नामक साठ वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई.वह बननी गांव का ही रहने वाला था जो हादसे के वक्त खेत से काम कर घर लौट रहा था. %
This post has already been read 6304 times!
