धनबाद। जनता दल (यू) का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महासचिव सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को उपायुक्त अमित कुमार से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम 8 सूत्री ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में भ्रष्टाचारियों, दुष्कर्मियों, मॉब लिंचिंग को झारखंड से हटाने, बिहार की तर्ज पर झारखंड में पूर्ण शराबबंदी लागू करने की मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के जिला अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह, पार्वती देवी, गुलाब महतो, महानगर अध्यक्ष राजू कुमार सिंह, प्रदेश सचिव अरविंद राय और मुन्ना सिंह शामिल थे।
This post has already been read 10357 times!