देवघर। देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड के बघमारी किताखरबा पंचायत के रोजगार सेवक को एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने शुक्रवार को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के अनुसार हीराकनाली गांव निवासी बबलू यादव ने अपनी जमीन पर मनरेगा के तहत तालाब खुदवाया था। तालाब की स्वीकृति और मजदूरों को भुगतान करने के नाम पर बघमारी किताखरबा पंचायत के रोजगार सेवक मुकेश यादव ने बीस हजार रुपये की मांग की थी। बबलू ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) से की थी। इसके बाद एसीबी ने शुक्रवार को रोजगार सेवक मुकेश यादव को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम गिरफ्तार मुकेश यादव को दुमका ले गयी है।
This post has already been read 8812 times!