किसी के साथ डेटिंग नही कर रहे हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा का कहना है कि वह किसी के साथ डेटिंग नही कर रहे हैं। सिद्धार्थ इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी नजर आयेगी। आलिया भट्ट से ब्रेकअप के बाद सिद्धार्थ का नाम कई एक्ट्रेस से जुड़ चुका है। इन दिनों चर्चा हो रही है कि वह तारा सुतारिया को डेट कर रहे हैं। सिद्धार्थ ने अपने रिलेशनशिप पर बात की है। सिद्धार्थ ने कहा,“मेरे पास छुपाने के लिए कुछ भी नहीं है। यदि मैं किसी को डेट करूंगा तो सभी को पता चल जाएगा। मैं एक खुली किताब की तरह हूं जिसके कोई भी पढ़ सकता है।” सिद्धार्थ से जब उनकी शादी को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा,“मेरे परिवार वाले मुझे शादी करने के लिए इमोशनली ब्लैकमेल किया करते थे लेकिन अब शादी को लेकर कोई चर्चा घर में नहीं होती है। वे समझते हैं कि करियर इस समय मेरे लिए काफी महत्वपूर्ण है। हां, मैंने अभी तक शादी को लेकर कोई प्लानिंग नहीं की है। मैं लव मैरिज करूंगा या अरेंज ये अभी तक डिसाइड नहीं किया है।”

This post has already been read 7271 times!

Sharing this

Related posts