दुनियाभर की हस्तियों ने दी सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के निधन से हर तरफ शोक की लहर है। ऐसे में उन्हें याद कर श्रद्धांजलि देने का क्रम लगातार जारी है। न सिर्फ देश के नेताओं, बल्कि दुनियाभर की बड़ी हस्तियों ने भी ट्वीट कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा है कि दु:ख की इस घड़ी में वह भारत के लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।

रूस के विदेश मंत्रालय की तरफ से भी सुषमा स्वराज के निधन पर दु:ख व्यक्त किया गया। रूस की तरफ से ट्वीट संदेश में लिखा गया, ‘हम इस मित्र देश के पूर्व विदेश मंत्री @SushmaSwaraj के निधन पर #India के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।’

अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने भी सुषमा स्वराज के निधन पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि बहनजी सुषमा प्रखर वक्ता थीं। अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी ने कहा कि सुषमा स्वराज भारत की पक्के इरादों वाली प्रतिनिधि थीं।

फ्रांस के राजदूत एलेक्जेंडर जीग्लर ने सुषमा स्वराज के निधन पर संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भारत और फ्रांस के रिश्तों को बेहतर करने में सुषमा जी का अहम योगदान रहा।

मालदीव के विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहीद ने सुषमा स्वराज के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्वीट संदेश में लिखा, ‘मेरी अच्छी दोस्त #SushmaSawraj के निधन की खबर सुनकर गहरा शोक हुआ। वह असाधारण उत्कृष्ट राजनयिक थीं। मालदीव और भारत के नए सिरे से दोस्ती की शिल्पकार थीं। शोक संतप्त परिवार और भारत के लोगों के प्रति संवेदना।’

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सुषमा स्वराज के निधन पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वो बांग्लादेश की अच्छी दोस्त थीं।

This post has already been read 6872 times!

Sharing this

Related posts