नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आर्टिकल 35A को हटाए जाने के फैसला को सही करार दिया है. कंगना ने सरकार के फैसले को ऐतिहासिक कदम बताया है. कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अब आतंकवाद के खात्मे की पहल हुई है. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने अपने ट्विटर पोस्ट पर लिखा कि राजनीति का तो नहीं पता लेकिन अब खून नहीं बहना चाहिए.
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर लिखा कि लंबे समय से आर्टिकल 370 को हटाया जाना पेडिंग पड़ा था. आज का ये फैसला इतिहास में दर्ज हो चुका है और इसी के साथ आतंकवाद फ्री नेशन भी हो गए हैं. कंगना ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए लिखा कि इस असंभव काम को कोई अगर अंजाम दे पाया है तो वो पीएम मोदी हैं. पीएम सिर्फ विज़निरी ही नहीं हैं बल्कि उनके अंदर जो मजबूती और साहस है वो असल में उनकी सोच की ताकत है. कंगना ने लिखा कि वो पूरे देश को इस ऐतिहासिक दिन की बधाई देती हैं.
This post has already been read 8007 times!