रांची। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर को लेकर उठाए गए कदमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे जम्मू, कश्मीर और लद्दाख तीनों क्षेत्रों के विकास का मार्ग प्रशस्त होगा।शाहदेव ने सोमवार को कहा कि आज का दिन देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए ऐतिहासिक दिन है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पूर्व की कांग्रेस सरकारों द्वारा की गई ऐतिहासिक भूलों को सुधारा है। उन्होंने कहा कि जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कश्मीर मुद्दे पर ही अपना बलिदान दिया था। आज उनके द्वारा देखा गया सपना सच हुआ। शाहदेव ने कहा कि आज केंद्र सरकार के इस निर्णय से 125 करोड़ देशवासियों का सिर गर्व से उठ गया है। उन्होंने कहा कि दशकों से नासूर बनी कश्मीर समस्या का समाधन के लिए ये ऐतिहासिक कदम भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने ही उठाया।
This post has already been read 7488 times!