भपोर्ट ऑफ स्पेन। भारत ए ने दूसरे अनाधिकारिक टेस्ट मैच के चौथे और अंतिम दिन शनिवार को वेस्टइंडीज-ए को सात विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ए ने तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली।
वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 278 रनों का लक्ष्य रखा था, जवाब में भारतीय टीम ने मयंक अग्रवाल के 81, प्रियंक पांचाल के 68, अभिमन्यु ईश्वरन के नाबाद 59 और अनमोलप्रीत सिंह के नाबाद 51 रनों की बदौलत तीन विकेट पर 278 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल और प्रियंक पांचाल ने पहले विकेट के लिए 150 रन जोड़कर मजबूत शुरुआत दिलाई। टीम को पहला झटका पांचाल के रूप में लगा, उन्होंने 68 रन जड़े।
पांचाल के आउट होते ही उनके जोड़ीदार अग्रवाल (81) भी पवेलियन लौट गए, इस समय मेहमान टीम का स्कोर 167 रन था। कप्तान हनुमा विहारी भी कुछ खास नहीं कर पाए और एक रन बनाकर तीसरे बल्लेबाज के रूप में आउट हुए। इसके बाद अभिमन्यु ईश्वरन (59 नाबाद) और अनमोलप्रीत सिंह (51 नाबाद) ने भारत को कोई और नुकसान नहीं होने दिया और सात विकेट से टीम को जीत दिला दी।
वेस्टइंडीज ए ने अपनी पहली पारी में 318 रन बनाए थे, जवाब में भारत ए की टीम 190 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज ने अपनी दूसरी पारी में केवल 149 रन बनाए,जिसके बाद भारत को 278 रनों का लक्ष्य मिला था। इन दोनों टीमों के बीच श्रृंखला का आखिरी अनाधिकारिक टेस्ट 06 अगस्त को खेला जाएगा।
This post has already been read 10397 times!