बेस्ट फ्रेंड ने खोला राज़, उसके लिए होटल से शैंपू चुराती थी दीप्स

दोस्ती…एक ऐसा रिश्ता…जो अपने आप में एक संपूर्ण रिश्ता है….। ऐसा रिश्ता …जिसमें बिना हिचकिचाहट हम अपने दिल की बात एक-दूसरे से शेयर कर सकते हैं। वे बातें भी, जो हम अपने परिवार को नहीं बता सकते। एक दोस्त दूसरे दोस्त के सारे राज़ एक खज़ाने की तरह संभाल कर रखता है। ऐसे ही एक प्यारे से रिश्ते की खुशबू आई है बॉलीवुड नगरी से। बॉलीवुड की सबसे ग्लैमरस, हुनरमंद और ब्यूटीफुल अदाकारा दीपिका पादुकोण के बारे में उसकी एक खास दोस्त ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। जिसे सुनकर विश्वास ही नहीं होगा कि बॉलीवुड की सबसे महंगी हीरोइंस में से एक दीपिका ऐसा भी कर सकती है।

दरअसल, दीपिका की एक खास दोस्त स्नेहा रामचंदर ने खुलासा किया है कि दीपिका बचपन में उसके लिए होटल से शैम्पू चुराती थी। स्नेहा ने दीपिका की पर्सनल वेबसाइट पर एक स्पेशल नोट लिखा है, जिसमें दीपिका के साथ बिताए अपने बचपन को लेकर कई मीठी यादें शेयर की हैं। स्नेहा ने लिखा है ‘दीपिका पादुकोण मेरी ज़िंदगी में शामिल उन चंद लोगों में से एक हैं, जिसके साथ मैं घंटों बातें कर सकती हूं। जिसकी मौजूदगी एक वार्म हग का अहसास करवाती है। उसकी आंखों में मुझे हमेशा प्यार दिखता है। उसकी आँखों से साफ झलकता है कि उसे मेरी बहुत-बहुत परवाह है। मुझे होटल के महंगे शैंपू बहुत पसंद थे, इसलिए वो जब भी कहीं घूमने जाती थी तो मेरे लिए होटलों से शैंपू चुरा कर मुझे देती थी। मैं बेहद खुशनसीब हूं कि दीप्स मेरी बेस्ट फ्रेंड है।

This post has already been read 7989 times!

Sharing this

Related posts