आरबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा और पीएनबी पर लगाया 50-50 लाख का जुर्माना

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने सूचना देने में देरी की वजह से पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी)  और बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) पर 50-50 लाख रुपये का जुर्माना लगया है।
शेयर बाजार को शनिवार को भेजी गई सूचना में पीएनबी ने बताया है कि किंगफिशर एयरलाइंस के एक लोन अकाउंट में धोखाधड़ी से संबंधित जानकारी देने में देरी होने की वजह से ये जुर्माना लगाया गया है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया है कि एक मामले में रिजर्व बैंक ने उसके ऊपर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले आरबीआई ने चालू खाता खोलने के मानदंडों का उल्लंघन करने पर सात सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर करीब 11 करोड़ रुपये का सामूहि‍क जुर्माना लगाया था। 

This post has already been read 8984 times!

Sharing this

Related posts