कुलपति से मिला एनएसयूआई का प्रतिनिधिमंडल, सौंपा ज्ञापन

रांची। योगदा सत्संग के एम कॉम का रिजल्ट जारी करने और एमबीए के खराब रिजल्ट को लेकर शनिवार को प्रदेश नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के एक प्रतिनिधिमंडल ने रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रमेश पाण्डेय से मुलाकात की। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव अमरजीत व महासचिव राजीव कुमार के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति को एक ज्ञापन भी सौंपा।

अमरजीत ने बताया कि योगदा सत्संग में एमकॉम की 2017 -19 की परीक्षा हो चुकी है। लेकिन अभी तक परीक्षाफल नहीं आया। साथ ही एमबीए का जो परीक्षाफल आया है, उसमें गड़बड़ी के कारण बहुत से छात्रों को फेल किया गया है। उन्होंने बताया कि  छात्रों को उग्र होता देख विवि प्रशासन ने आश्वासन दिया कि अगले सप्ताह योगदा सत्संग कॉलेज का रिजल्ट निकाल दिया जाएगा। साथ ही एमबीए कि जो कॉपियां जांची गई हैं, उसे वह एक बार फिर से जांच कराया जायेगा। प्रतिनिधिमंडल में सत्यम, सनचु, पूजा, विनीत सिंह, प्रेम कुमार आदि शामिल थे।

This post has already been read 8689 times!

Sharing this

Related posts