नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी कॉग्निजेंट का शुद्ध मुनाफा जून 2019 तिमाही में 11.60 प्रतिशत बढ़कर 50.90 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया। कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी। उसने कहा कि उसे इस साल राजस्व में 3.90-4.90 प्रतिशत की सालाना वृद्धि का अनुमान है। कंपनी को पिछले साल की समान तिमाही में 45.60 करोड़ डॉलर का शुद्ध मुनाफा हुआ था। आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का राजस्व 3.40 प्रतिशत बढ़कर 4.14 अरब डॉलर पर पहुंच गया। कंपनी का कारोबार भी इस दौरान 4.70 प्रतिशत बढ़ा। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ब्रायन हम्फ्रीज ने कहा, ‘‘हम कॉग्निजेंट को बेहतर वाणिज्यिक एवं वित्तीय प्रदर्शन के लिये तैयार करने को लेकर आवश्यक कदम उठा रहे हैं। हालांकि अभी कई सारे काम करने बचे हुए हैं, लेकिन मैंने अबतक जो देखा है उससे उत्साहित हूं और भविष्य को लेकर सकारात्मक हूं।’’
This post has already been read 10822 times!