मुंबई। सुष्मिता सेन खुद से 15 साल छोटे बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल की जल्द ही दुल्हनिया बनने जा रही हैं। रोहमन के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुष्मिता इन दिनों काफी चर्चा में हैं, जिसके चलते आखिरकार,उन्होंने इस रिश्ते को नाम देने का फैसला कर ही लिया। खबर है कि इस साल नवंबर तक दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे होने वाले हैं। रोहमन कई बार अपने प्यार का इज़हार सुष्मिता के सामने कर चुके हैं। वहीं सुष्मिता भी सोशल मीडिया पर रोहमन के साथ अपनी फोटो और वीडियो लगातार शेयर करती रहती हैं। कुछ दिन पहले ही वे अपनी दोनों बेटियों और रोहमन के साथ अरमेनिया में छुट्टियां बिताकर लौटी हैं। सुष्मिता सेन भले ही इन दिनों फिल्मों से दूर हों, लेकिन सोशल मीडिया पर वे अपने फैंस के साथ हर समय जुड़ी रहती हैं। वे अक्सर सोशल मीडिया पर रोहमन के साथ अपनी बाडिंग शेयर करती रहती है। हाल में सुष्मिता के भाई राजीव की शादी हुई थी, जिसमें रोहमन भी शामिल हुए थे।
This post has already been read 7672 times!