रानी मुखर्जी की ‘हिचकी’ को मिला ग्रिफॉन अवॉर्ड

मुंबई। इटली के गिफोनी फिल्म फेस्टिवल के 49वें संस्करण में ‘हिचकी’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए ग्रिफॉन पुरस्कार मिला है। वर्ष 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘हिचकी’ में रानी मुखर्जी एक टीचर की भूमिका में नजर आईं थी जिसे टॉरेट सिंड्रोम नाम की बीमारी होती है। फिल्म में दिखाया गया कि टीचर को अपनी प्रोफेशनल लाइफ में किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। रानी की एक्टिंग और फिल्म की कहानी ने बॉक्स ऑफिस पर लोगों का दिल जीत लिया था। भारत में ये फिल्म मार्च 2018 में, जबकि चीन में ये 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज़ हुई थी। फिल्म के निर्माता मनीष शर्मा का कहना है कि ‘हिचकी’ वास्तव में एक यूनिवर्सल फिल्म है जों पूरी दुनिया के लोगों को अपने साथ जोड़ने में कामयाब रही। फिल्म फेस्टिवल में एलीमेंट्स प्लस 10 के नाम से एक खास सेगमेंट है जिसमें ज्यूरी के सदस्यों की आयु 10-12 के बीच में है। एलीमेंट्स प्लस 10 की श्रेणी में 1,500 से अधिक बच्चों ने चीन, जर्मनी, स्वीडेन, ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के सात फीचर फिल्मों के लिए मतदान किया और इसमें ‘हिचकी’ को जीत हासिल हुई। यश राज फिल्म्स के इस प्रोजेक्ट ने दुनियाभर में 250 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया है।

This post has already been read 7086 times!

Sharing this

Related posts