अक्षय कुमार को मिली एक और बड़ी फिल्म, ‘कत्थी’ के हिंदी रीमेक में करेंगे काम

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार के झोली में इस साल कई बड़ी फिल्में आईं हैं। मिशन मंगल, सूर्यवंशी, गुड न्यूज, लक्ष्मी बम और बच्चन पांडे के अलावा अक्षय के पास एक और फिल्म आ गई है। अक्षय कुमार और डायरेक्टर जगन शक्ति फिल्म मिशन मंगल के बाद इक्का में साथ काम करेंगे। बॉलीवुड में साउथ फिल्मों के रीमेक बनाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। फिल्ममेकर जगन शक्ति ने अनाउंस किया है कि वह अक्षय के साथ इक्का नाम की फिल्म में काम करेंगे। इक्का एआर मुरुगदास की तमिल फिल्म ‘कत्थी’ का हिंदी रीमेक होगी। इसमें अक्षय डबल रोल में नजर आएंगे। फिल्म ‘इक्का’ में समाज के उस तबके की कहानी होगी जो कई सुख-सुविधाओं से वंचित है। जगन फिल्म मिशन मंगल से डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं। इन दिनों अक्षय कुमार अपनी आने वाली फिल्म मिशन मंगल के प्रमोशन में बिजी हैं। यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म कत्थी का हिन्दी रीमेक साल 2015-16 में बनने वाला था, लेकिन किन्हीं कारणों से बात नहीं बन पाई। अब इस फिल्म को लेकर जगन का कहना है कि जल्दी ही इक्का की शूटिंग शुरू हो जाएगी। अक्षय कुमार ने बीते हफ्ते फिल्म बच्चन पांडे का ऐलान किया था। यह फिल्म भी साउथ की रीमक ही होगी। फिल्म बच्चन पांडे सुपरस्टार अजीत की वीरम का रीमेक है, जिसे साल 2020 के क्रिसमस पर रिलीज किया जाएगा।

This post has already been read 6067 times!

Sharing this

Related posts