नई दिल्ली। उन्नाव रेप मामला आज सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। वरिष्ठ वकील वी गिरि ने आज इस मामले को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष मेंशन करते हुए कहा कि हमें अखबारों की खबर से ये पता चला है कि रेप पीड़िता के परिजनों ने चीफ जस्टिस को पत्र लिखा है। लेकिन उन्हें अभी यह पत्र नहीं मिला है। इस पर चीफ जस्टिस ने इस पत्र पर कल यानि 1 अगस्त को सुनवाई करने का आदेश दिया।चीफ जस्टिस ने रजिस्ट्रार को निर्देश दिया कि पत्र के संबंध में पूरी रिपोर्ट कोर्ट में पेश करें कि आखिर पत्र को उनके समक्ष पेश करने में देरी क्यों हुई।
पिछले 12 जुलाई को रेप पीड़िता के परिवार की ओर से लिखे गए इस पत्र में बताया गया है कि कैसे आरोपित विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के लोगों की ओर से उन्हें केस वापस लेने के लिए धमकाया जा रहा है। इस पत्र में बताया गया है कि पिछले 7 जुलाई को सुबह लगभग 9 बजे एक कार से अभियुक्त शशि सिंह के पुत्र नवीन सिंह, अभियुक्त कुलदीप सिंह के भाई मनोज सिंह और कुन्नु मिश्रा और दो अज्ञात व्यक्ति के साथ उनके दरवाजे पर कार से आए और धमकी दी कि उन्होंने जज खरीदकर कुलदीप सिंह और शशि सिंह की जमानत मंजूर करवा ली है।
उन लोगों ने पीड़ित परिवार को धमकी दी कि उन्हें फर्जी मुकदमे में जेल में डालकर सड़ा देंगे, इसलिए अभी भी समय है कि सुलह कर लो।पत्र में लिखा गया है कि इस घटना के एक दिन बाद 8 जुलाई को दस बजे दिन में शशि सिंह के पति हरिपाल सिंह पीड़ित परिवार के घर गए और धमकी दी कि उपरोक्त मुकदमों में सुलह लगा दो नहीं तो पूरे परिवार को फर्जी मुकदमे में जेल में डलवा देंगे। पत्र के साथ पीड़ित परिवार ने आरोपियों के कार से उनके घर आने का वीडियो और हरिपाल सिंह की फोटो भी लगाई है। पत्र में मांग की गई है कि माखी थाने के प्रभारी निरीक्षण को एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया जाए।यह पत्र चीफ जस्टिस के अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस, यूपी के प्रमुख सचिव, डीजीपी, लखनऊ रेंज के डीआईजी और सीबीआई को भी भेजा गया था।
This post has already been read 9385 times!