सेंसेक्स, निफ्टी की सावधानी के रुख के साथ शुरुआत

मुंबई। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की सतत निकासी के बीच बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी की शुरुआत सोमवार को सावधानी भरे रुख के साथ हुई। बीएसई का 30 कंपनियों वाला शेयर सूचकांक सेंसेक्स 33.48 अंक अथवा 0.09 प्रतिशत बढ़कर 37,916.27 अंक पर चल रहा है। शुक्रवार को सेंसेक्स 37,882.79 अंक पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 4.95 अंक यानी 0.04 प्रतिशत गिरकर 11,279.35 अंक पर चल रहा है। पिछले सत्र में निफ्टी 11,284.30 अंक पर बंद हुआ था। शुरुआती कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक, एचसीएल, टेकएम, टीसीएस, इंफोसिस, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर और एक्सिस बैंक के शेयर में 2.77 प्रतिशत तक की तेजी देखी गयी। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा, टाटा मोटर्स, भारतीय स्टेट बैंक, येस बैंक, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, आईटीसी, मारुति, हीरो मोटो कॉर्प और बजाज ऑटो के शेयर में 3.84 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी। ब्रोकरों के अनुसार एफपीआई की निकासी के चलते निवेशकों का रुख सावधानी भरा देखा गया। इसके अलावा उनकी नजर संघीय मुक्त बाजार समिति की 31 जुलाई की बैठक पर रहने का असर भी शेयर बाजार पर पड़ा है। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शुक्रवार को 1,503.26 करोड़ रुपये की निकासी की। हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,917.52 करोड़ रुपये की लिवाली की। इसी बीच ब्रेंट कच्चा तेल 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 63.25 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

This post has already been read 6371 times!

Sharing this

Related posts