शिव मंदिर में जल अर्पण के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

रांची। राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में सावन के दूसरे सोमवार को लेकर सभी शिवालयों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है। पूरा वातावरण भोलेनाथ के जयकारे से गूंज रहा है। देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में लाखों श्रद्धालु कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा भोलेनाथ को जल अर्पण कर रहे हैं। रांची के पहाड़ी मंदिर, कोकर शिव मंदिर, लालपुर, बरियातू, हिनू,रातू रोड, खूंटी के आंगनाबाड़ी में भी भक्तों का जनसैलाब उमड़ा हुआ है। शिव मंदिर के पुजारी राजेंद्र पांडे ने बताया कि सोमवार का दिन शिव का होता है और सावन में सोमवार का खास महत्व होता है। श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए बाबा भोले नाथ को बेलपत्र, भांग और धतूरा चढ़ाते हैं। इस दिन बाबा को जल चढ़ाने के लिए भक्तों की भीड़ अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा रहती है। रविवार देर रात नामकुम के स्वर्ण रेखा नदी से जल उठा कर हजारों भक्तों ने लगभग 20 किलोमीटर पैदल चल पहाड़ी मंदिर में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाया। अहले सुबह तीन बजे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ पहाड़ी मंदिर में लगने लगी। श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर राज्य के सभी मंदिरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं।

This post has already been read 8385 times!

Sharing this

Related posts