योग को ग्रामीणों तक पहुंचाना लक्ष्य : युवा भारत

रांची । युवा भारत के केंद्रीय प्रभारी रामाशीष ने कहा कि युवाओं को योग से जोड़ना और ग्रामीण इलाकों तक योग को पहुंचाना होगा। योग ही मनुष्य को निरोगी बना सकता है। भारत में योग भारत के सर्वश्रेष्ठ गुणों में से एक था। इसी उदेश्य के साथ युवा भारती पतंजलि राज्य कार्यकारिणी समिति की बैठक रविवार को करम टोली चौक स्थित प्रेस क्लब में संपन्न हुई। 

बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार से युवा भारत के केंद्रीय प्रभारी रामाशीष उपस्थित हुए। उन्होंने झारखंड प्रांत के राज्य कार्यकारिणी समिति के सदस्यों को योग का महत्व बताते हुए कहा कि योग करने और योग से होने वाले फायदे को लेकर हमें जन-जन तक जाना है। हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हम भारतवर्ष में ग्रामीण इलाकों तक भी योग को ले जा सकें, जिससे कि एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण हो सके। बैठक में मुख्य रूप से एकल भारत स्वाभिमान के प्रभारी रामजीवन पांडेय, कार्यकारिणी महिला प्रभारी सुधा देवी, राज्य कार्यकारिणी मीडिया प्रवक्ता संजय सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। 

This post has already been read 7151 times!

Sharing this

Related posts