लीबिया में नाव पलटने से 150 लोगों के डूबने की आशंका

त्रिपोली। लीबिया में गुरुवार को नाव पलटने से 150 लोगों के डूबने की आशंका है। साथ ही लीबिया के कोस्टगार्ड्स ने 134 लोगों को बचा लिया है। नाव में 250 प्रवासी लोग सवार थे। संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष फिलिप्पो ग्रैंडी ने ट्वीट कर इसे साल की सबसे खराब भूमध्यसागरीय त्रासदी बताया है। यूएनएचसीआर के प्रवक्ता चार्ली याक्सले ने बताया कि स्थानीय मछुआरों और लीबियाई कोस्टगार्ड्स की मदद से लोगों को बचा लिया गया है। उल्लेखनीय है कि इस नाव में अफ्रीका और अरब देशों के लोग सवार थे। यह नाव यूरोप जा रही थी तभी अल खुम्स के पास पलट गई। इससे पहले इसी साल मई माह में ट्यूनेशिया में नाव पलटने से 60 लोगों की मौत हो गई थी।

This post has already been read 5730 times!

Sharing this

Related posts