राष्ट्रपति चुनाव की होड़ में कमला हैरिस और तुलसी गाबार्ड आगे

लॉस एंजेल्सअमेरिकी राष्ट्रपति पद की होड़ में भारतीय सिनेटर कमला हैरिस(कैलिफ़ोर्निया) और हवाई द्वीप से कांग्रेस में निचले सदन की सदस्य तुलसी गाबार्ड टीवी डिबेट और चुनावी धन संग्रह के मामले में अन्य सम्भावित उम्मीदवारों से आगे निकल गई हैं। हॉलीवुड सिने कलाकारों और प्रवासी भारतीय समुदाय ने डेमोक्रेट उम्मीदवारों को कुल मिलाकर तीस लाख डाॉर चंदे की रक़म दी है, जिनमें से कमला हैरिस, तुलसी गाबार्ड और न्यू जर्सी स्थित भारतीय समुदाय के चहेते अश्वेत डेमोक्रेट कोरी बूकर को अधिकाधिक चंदे की राशि और समर्थन मिल रहा है। अब इन दो महिलाओं और कोरी बूकर को टक्कर पूर्व राष्ट्रपति और होड़ में सबसे आगे चल रहे जोई बिडेन से मिल रही है। इन महिलाओं में कमला हैरिस को तीन लाख 87 हज़ार और तुलसी को तीन लाख 74 हज़ार डॉलर चुनावी ख़र्च के लिए मिले हैं, जो एक बड़ी रक़म बताई जा रही है। चुनाव अगले साल नवंबर में होने हैं। लॉस एंजेल्स टाइम्स के एक सर्वे के अनुसार कमला हैरिस और तुलसी गाबार्ड को हॉलीवुड के सिने अभिनेताओं और प्रवासी भारतीय समुदाय से भारी समर्थन मिल रहा है। कमला हैरिस कैलिफ़ोर्निया में अटार्नी जनरल रह चुकी हैं और वह अपने कामकाज और व्यवहार के कारण बहुचर्चित हैं। जबकि तुलसी गाबार्ड को प्रवासी भारतीय, खासकर हिंदू समुदाय की पैरवी किए जाने के नाते भारी समर्थन मिल रहा है।

This post has already been read 5349 times!

Sharing this

Related posts