कर्नाटक : राज्यपाल से मिले येदियुरप्पा, शाम 6 बजे लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ

बेंगलुरु। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को राज्यपाल वजूभाई वाला से मुलाकात कर आज ही शपथ ग्रहण समारोह आयोजित कराने का आग्रह किया। येदियुरप्पा के इस आग्रह को राज्यपाल ने अपनी मंजूरी दे दी है। मुलाकात के बाद राजभवन के बाहर पत्रकारों से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि यह समारोह शाम छह से सवा छह बजे के बीच तय हुआ है, जिसमें वह मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। येदियुरप्पा ने कहा कि कैबिनेट मंत्रियों पर निर्णय आलाकमान के साथ बैठक के बाद होगा। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया को भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। बताया जाता है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कथित तौर पर येदियुरप्पा को सरकार बनाने का दावा करने का निर्देश दिया था। 76 वर्षीय येदियुरप्पा चौथी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे। वह पहली बार सात दिनों के लिए वर्ष 2007 में मुख्यमंत्री बने थे। जबकि उनका दूसरा कार्यकाल तीन साल का रहा। उन्होंने हालिया कर्नाटक विधानसभा चुनाव के बाद पिछले साल मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी लेकिन उन्हें तीन दिन बाद ही इस्तीफा देना पड़ा था। उल्लेखनीय है कि कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार 14 महीने बाद मंगलवार को विधानसभा में विश्वास मत के बाद गिर गई, जिसके पश्चात् येदियुरप्पा फिर से मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष रमेश कुमार ने गुरुवार को कांग्रेस के तीन बागी विधायकों को दलबदल विरोधी कानून के तहत अयोग्य ठहरा दिया था, जबकि 14 अन्य बागी विधायकों पर फैसला अभी शेष है।

This post has already been read 7517 times!

Sharing this

Related posts