वर्ष 2014 में आई सुपरहिट फिल्म ‘किक’ का सीक्वल जल्द ही दर्शकों को देखने को मिलेगा। फिल्म किक-2 अगले साल रिलीज हो सकती है। इस फिल्म की शूटिंग भी 2020 में शुरू होगी। फिल्म में एक बार फिर सलमान खान और जैकलीन रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म के सिक्वल पार्ट में सलमान फिर से डेविल की भूमिका में दिखेंगे। किक में सलमान खान व जैकलीन फर्नांडिस के अलावा रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने काम किया था। फिल्म किक 25 जुलाई 2014 को रिलीज हुई थी और फिल्म 200 करोड़ से अधिक की कमाई करने में कामयाब रही थी। फिल्म के सीक्वल का निर्देशन भी साजिद नाडियाडवाला ही करेंगे। फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर लिखा कि मेरे बारे में इतना मत सोचना…आप डेविल के पीछे, डेविल आपके पीछे… सलमान खान स्टारर #Kick, साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में 5 साल पहले रिलीज की थी.. अब इंतजार किक-2 का, वर्ष 2020 में फिल्म के रिलीज की उम्मीद। हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ सुपरहिट रही है। 53 साल की उम्र में बॉलीवुड के भाईजान इन दिनों फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग में व्यस्त है।
This post has already been read 7312 times!