नई दिल्ली/पुणे। देश की अग्रिणी दोपहिया निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने सीटी 110 सीसी की नई बाइक गुरुवार को बाजार में लॉन्च किया। बाजाज की नई सीटी 110 सीसी मोटरसाइकिल के किक स्ट्राट की शुरुआती कीमत राजधानी दिल्ली में 37,997 हजार रुपये है। वहीं इलेक्ट्रानिक स्ट्राट की कीमत 44,480 हजार रुपये है। बाजाज द्वारा लॉन्च की गयी इस मोटरसाइकिल में कई बड़े बदलाव किये गए हैं। इसमे सेमी-नॉबी टायर, बढ़ी हुई ग्राउंड क्लीयरेंस, मजबूत और बड़े क्रैश गार्ड, और बेहतर राइड-क्षमता प्रदान करने वाले एक ट्विस्टेड सस्पेंशन सहित कई संवर्द्धन के साथ अपग्रेड किया गया है।बाजज की यह नई पेशकश स्पष्ट रूप से ग्रामीण बाजारों की जरूरतों को पूरा करने के लिए है, लेकिन शहरी क्षेत्रों में भी बेची जाएगी।
This post has already been read 6316 times!