मुंबई। वैश्विक शेयर बाजारों के मिश्रित रुझानों के साथ ही भारतीय शेयर बाजार का सेंटीमेंट गुरुवार को सकारात्मक नजर आया। टेलिकॉम, ऑटोमोबाइल, हेल्थकेयर, टेक तथा बैंकेक्स शेयरों की खरीदारी के दम पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज(बीएसई) गुरुवार को तेजी के साथ खुला। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स की कंपनियों के शेयर्स में भी खरीदारी देखी जा रही है। इस कारोबारी सप्ताह से शेयर बाजार में चार दिनों की लगातार गिरावट पर गुरुवार को ब्रेक लगता दिखाई दे रहा है। फिलहाल सेंसेक्स 218.74 अंक या 0.58 फीसदी की उछाल के साथ 38066.39 अंक पर हरे निशान में नजर आ रहा है, जबकि निफ्टी में भी 57.90 अंक या 0.51 फीसदी की उछाल दर्ज हो चुकी है और यह 11,329.20 अंक पर ट्रेंड कर रहा है।
बाजार का सेंटीमेंट बदला
बीएसई का 31 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को सुबह 87.37 अंक या 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 37,935.02 अंक पर खुला, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज(एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी 19.10 अंक या 0.17 फीसदी की उछाल के साथ 11,290.40 अंक के साथ ओपनिंग की थी। बुधवार को शेयर बाजार का सेंसेक्स 135 अंक और निफ्टी 60 अंक लुढ़ककर बंद हुआ था। गुरुवार को बाजार का सेंटीमेंट बदला नजर आया। शुरुआती कारोबार में बीएसई की 23 कंपनियों के शेयर हरे निशान में और सात कंपनियों के शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि एनएसई की 33 कंपनियां हरे निशान में और 17 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली हावी थी।
इन शेयरों में तेजी
बीएसई पर केआरबीएल के शेयर्स में +7.48 फीसदी की तेजी देखी गई है, जबकि एसटीएफसी के शेयर्स +5.37 फीसदी, रिलायंस कैपिटल के शेयर्स +4.91 फीसदी और आईसीआईसीआई प्रो लाइफ के शेयर्स +4.91 फीसदी की उछाल दर्ज कर चुके हैं। हालांकि इंडसइंड बैंक के शेयर में भी 2.06 फीसदी, बजाज फाइनेंस में 1.40 फीसदी, वेदांता लिमिटेड में 1.36 फीसदी, पावरग्रिड में 1.07 फीसदी और यस बैंक में 1.01 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। एनएसई प्लेटफॉर्म पर जी लिमिटेड के शेयर में सर्वाधिक 4.28 फीसदी, एशियन पेंट के शेयर्स में 3.44 फीसदी, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर्स में 2.19 फीसदी, एचडीएफसी के शेयर्स में 1.94 फीसदी और एचसीएल टेक के शेयर में 1.19 फीसदी की उछाल दर्ज हो चुकी है।
इन शेयरों में गिरावट
बीएसई प्लेटफॉर्म पर फिलहाल जीईटी के शेयर्स -7.43 फीसदी, फ्यूचर कंज्यूमर के शेयर्स -5.60 फीसदी, इंटेलेक्ट के शेयर्स -5.55 फीसदी और कॉक्सकिंग्स के शेयर्स -4.75 फीसदी की भारी गिरावट में कारोबार कर रहे हैं। हालांकि एशियन पेंट में भी 1.44 फीसदी, ओएनजीसी में 0.94 फीसदी, टाटा मोटर्स में 0.79 फीसदी, कोटक बैंक में 0.38 फीसदी और रिलायंस के शेयर में 0.23 फीसदी की गिरावट देखी गई है। इसी तरह, एनएसई पर यूपीएल के शेयर में 5.45 फीसदी, अडानी पोर्ट्स में 5.08 फीसदी, इंडियाबुल हाउसिंग फाइनैंस में 4.50 फीसदी, आयशर मोटर्स में 3.73 फीसदी और इंडसइंड बैंक में 3.58 फीसदी की कमजोरी दर्ज की गई है।
This post has already been read 8145 times!