काबुल में ताबड़तोड़ तीन धमाकों में 12 मरे

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार को सिलसिलेवार तीन बम धमाके हुए जिसमें कम से कम  12 लोगों का मौत हो गई है और 36 अन्य घायल हो गए हैं। यह जानकारी आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने दी। समाचार चैनल बीडी न्यूज 24 के  मुताबिक पहला धमाका स्थानीय समय के अनुसार सुबह 8.10 मिनट पर खनिज मंत्रालय के कर्मचारियों को ले जा रही बस में हुआ और इस हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हुए हैं। कुछ मिनटों के बाद ही दूसरा धमाका हुआ जब एक आत्मघाती हमलावर ने बस धमाका स्थल के पास खुद को विस्फोट कर उड़ा लिया जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। इसके तसरे धमाके में एक कार को विस्फोट कर उड़ा दिया गया। आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता नसरत रहीमी ने बताया कि मृतकों में मंत्रालय के पांच कर्मचारियों के अलावा महिलाएं, बच्चे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है , क्योंकि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है। विदित हो कि किसी भी आंतकी संगठन ने इस हमले की जिम्हमेबारी नहीं ली है।

This post has already been read 11895 times!

Sharing this

Related posts