भारतीय आईटी उद्योग भारत-अमेरिका संबंधों को मजबूत करने में अहम पक्ष : श्रृंगला

वाशिंगटन। अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा है कि भारतीय सूचना-प्रौद्योगिकी उद्योग भारत और अमेरिका के बीच कारोबारी संबंधों को प्रोत्साहित करने में एक महत्वपूर्ण पक्ष है। विलसन केंद्र के एशिया कार्यक्रम और नासकॉम की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में श्रृंगला ने कहा कि भारतीय सूचना-प्रौद्योगिकी कंपनियों ने अमेरिका के विभिन्न राज्यों में अरबों डॉलर का निवेश किया है। श्रृंगला ने कहा, ”भारतीय सूचना-प्रौद्योगिकी उद्योग दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय कारोबारी रिश्तों को बढ़ावा देने एवं मजबूती देने में अहम पक्ष है।” भारतीय राजदूत ने कहा कि भारत की ‘सूचना-प्रौद्योगिकी कंपनियों ने अमेरिकी कंपनियों के वैश्विक परिचालन की प्रतिस्पर्धा में योगदान किया है।’ उन्होंने कहा कि ‘इस तरह अमेरिका में हजारों प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रोजगार का सृजन हुआ।’ इसी बीच अमेरिका और भारत के सूचना-प्रौद्योगिकी उद्योग के बीच रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने के अपने प्रयासों के तहत नेशनल एसोसिएशन ऑफ सॉफ्टवेयर एंड सर्विसेज कंपनीज (नासकॉम) हाल में छोटे एवं मझोले उद्योगों (एसएमई) का एक प्रतिनिधिमंडल लेकर अमेरिका पहुंचा है। इस दौरान इन कंपनियों को अमेरिका में अपने कारोबार के विस्तार की संभावनाएं तलाशने में मदद की जाएगी।

This post has already been read 7716 times!

Sharing this

Related posts