जर्जर स्कूल भवनों की जांच करायेगी सरकार : नीरा यादव

रांची। झारखंड की शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने मंगलवार को विधानसभा को आश्वस्त किया कि वह तीन दिनों के भीतर पलामू जिले के हैदरनगर, जपला और हरिहरगंज के प्लस टू विद्यालयों के भवनों की जांच करायेंगी। उन्होंने सदन को आश्वस्त किया कि विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं रुकेगी। यादव ने बसपा के कुशवाहा शिवपूजन मेहता के तारांकित प्रश्न के उत्तर में स्वीकार किया कि राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय हैदरनगर में कुल 13 कमरे हैं, जिसमें तीन कमरे क्षतिग्रस्त हैं। शेष 10 कमरों में पठन-पाठन का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। तीन क्षतिग्रस्त कमरों के निर्माण के लिए राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान मद से विद्यालय को आठ लाख 44 हजार 500 रूपये उपलब्ध करा दिया गया है। राजकीयकृत बक्शी उच्च विद्यालय जपला में कुल 15 कमरे हैं, जिसमें 10 कमरे सही हालत में हैं। इन्हीं 10 कमरों में पढ़ाई हो रही है। शेष पांच कमरे क्षतिग्रस्त हैं। इसके निर्माण के लिए 11,26,000 रुपये विद्यालय को उपलब्ध करा दिए गए हैं। यादव ने बताया कि सीता प्लस टू उच्च विद्यालय हरिहरगंज में कुल नौ कमरे उपलब्ध हैं। जिसमें पठन-पाठन का कार्य किया जाता है। छात्रों की संख्या के आधार पर 20 कमरों के निर्माण के लिए राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभग द्वारा राज्य योजना के तहत 14 लाख 4000 रूपये की स्वीकृति दी गयी है। नीरा यादव ने झामुमो के स्टीफन मरांडी के एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि पाकुड़ जिले के महेशपुर प्रखंड के कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय में हॉस्टल का निर्माण हो रहा है। इसी वजह से वहां चहारदीवारी का काम रुका हुआ है। उन्होंने कहा कि हॉस्टल बन जाने के बाद चहारदीवारी बना दी जाएगी। छात्राओं के लिए निर्मित भवन को ग्रिल गेट से पूरी तरह सुरक्षित बनाया गया है। विद्यालय के सुरक्षाकर्मियों द्वारा लगातार चौकसी बरती जाती है, इस कारण किसी भी अप्रिय घटना की संभावना नहीं है।

This post has already been read 6364 times!

Sharing this

Related posts