नई दिल्ली। हाजिर बाजार में मांग सुस्त पड़ने तथा सटोरियों के सौदे घटाने से मंगलवार को चांदी का वायदा भाव 0.54 प्रतिशत गिरकर 41,107 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर अनुबंध के लिए चांदी का वायदा भाव 174 रुपये यानी 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,107 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया। इसमें 18,177 लॉट का कारोबार हुआ। इसी तरह दिसंबर अनुबंध के लिए वायदा भाव 208 रुपये यानी 0.50 प्रतिशत लुढ़क कर 41,804 रुपये प्रति किलोग्राम पर रहा। इसमें 1,067 लॉट का कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16.36 डॉलर प्रति औंस पर रहा।
This post has already been read 6420 times!